समय के साथ बैंक मे रखे पैसे का वैल्यू क्यो कम हो जाता है??? महँगाई दर vs बैंक जमा दर
दोस्तों आप सभी का किसी न किसी बैंक मे एकाउंट तो जरूर होगा जहा आप अपने पैसे का जमा एवम निकासी करते है,जो कि बैंक मे करंट एकाउंट या फिर सेविंग एकाउंट के रूप मे रहता है।
लेकिन क्या आपको पता है ज़्यादा पैसा लंबे समय तक बैंक मे रखने से आपको नुकसान भी हो सकता है, जी हाँ आपने सही समझा......
चलिए जानते है कैसे??
बैंक अपने पास जमा राशि पर ग्राहकों को सेविंग एकाउंट पर ही ब्याज देता जो कि केवल 2.5 से 4 % तक ही है, लेकिन हमारे देश मे महंगाई दर ही 7% के करीब है।
मतलब की ये अगर आप बैंक मैं 100 रुपये जमा करते है तो 4 % की दर से 104 रुपये तो प्राप्त हो जाएंगे लेकिन 7 % महंगाई दर के कारण घटकर 97 रुपये हो जाएंगे तो सोचिये लाखो रुपये जमा करने पर आपको कितना नुकसान हो सकता है।
तो क्या बैंको मे पैसा जमा करना जोखिमो को बढ़ा देता है??
हाल ही मे आपने सुना होगा कि बैंक का पैसा लेकर बिना चुकाए कुछ ब्यापारी देश छोड़कर भाग जाते है, जिससे बैंको पर वितीय संकट आ जाता है तथा बैंको को को ग्राहकों पर धन निकासी कर रोक लगानी पड़ती है, जिससे ग्राहकों का पैसा संकट मे आ जाता है PNB, Yes Bank इसका नवीनतम उदाहरण है।
क्या है समाधान:
यदि आपके पास अच्छी वित्तीय जानकारी और पूंजी है तो आप म्यूच्यूअल फण्ड , शेयर मार्केट , क्रिप्टो मे अपने विवेक से निवेश कर सकते है जहां से आप अच्छा रिटर्न्स प्राप्त कर सकते है।
लेकिन ये निवेश के सुरक्षित तरीकों मे से एक नही है।
कहाँ निवेश करना सुरक्षित है:
१) InvIT ब्रांड के जरिये: हाल ही मे भारतीय परिवहन मंत्रालय ने जनभागीदारी से सड़क निर्माण की दिशा मे एक बड़ा कदम उठाते हुए InvIT बांड के जरिये राष्ट्र निर्माण मे मौका दिया जिसमे 8.05% रिटर्न्स प्रतिवर्ष का वादा किया जो बैंक से कहीं अधिक है।
२) म्यूच्यूअल फण्ड-
म्यूच्यूअल फण्ड मे भी भारतीय निवेशकों का भरोसा इन दिनों काफी बढ़ा है भारतीय निवेशकों ने 40 ट्रिलियन रुपये से ज्यादा का निवेश किया जो आने वाले समय मैं और बढ़ने की उम्मीद है।
३) जमीन- बढ़ती जनसंख्या के कारण भविष्य मे जमीन की कीमत भी तेजी से बढ़ने वाले है ऐसे मे आप जमीन पर निवेश कर सकते है लेकिन ध्यान रहे जमीन का चयन सही हो।
No comments:
Post a Comment